पुलिस तात्पर्य से दो बाइक लुटेरे हुए गिरफ्तार, एक फरार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 25, 2019
349

गाजीपुर:  सैदपुर थाना क्षेत्र के  आज दोपहर सादात थाना क्षेत्र के बरांव कला निवासी सोनू राजभर अपनी बहन नीलू राजभर को आज जौनपुर छोडने गया था। दोपहर वापस आते समय सैदपुर थाना क्षेत्र के पिपनार गांव के नहर के रास्ते पर तीन बाइक सवारों ने सोनू राजभर को घेर कर कट्टे के बट से सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे सोनू बाइक से गिर गया और बाइक लेकर अपराधी फरार हो गये। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने चारो तरफ से नाकाबंदी कर दिया। तभी हसनपुर डगरा- बौरवा मार्ग पर पुलिस को तीन बदमाश एक बाइक पर आते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्‍हे रोकने का प्रयास किया तो वह आक्रामक मुद्रा में आकर पुलिस टीम पर उन्होंने फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी आत्‍म रक्षा हेतु बदमाशों पर गोली चलाई जिसमें रजत निवासी उचहुआं थाना तरवा जिला आजमगढ़ व विकास सिंह बलिया को पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर गये। शिवम सिंह बहरियाबाद पुलिस को चमका देकर फरार हो गया। घायलों का इलाज सैदपुर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में हो रहा है।पुलिस अधीक्षक डा.अरविंद चतुर्वेदी ने अपराधियों से पुछताछ किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?