प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का हजारों फार्म कूड़े में मिला: कैसे मिलेगा किसानों को योजना का लाभ?

By: Riyazul
Jun 25, 2019
308

जौनपुर:  मछलीशहर प्रधानमंन्त्री किसान सम्मान निधि का हजारों फार्म कूड़े में मिलने से किसानों में खलबली मच गई है। ऐसे में किसानों को योजना का लाभ तहसील अधिकारियों व कर्मचारियों की निष्क्रियता के कारण मिलना सम्भव नहीं लग रहा है। 
सूचना मिलने पर एस डी एम मंगलेश दुबे भी सकते में हैं।बताया जा रहा है कि लोक सभा चुनाव की अधिसूचना लागू होने से पहले तहसील क्षेत्र के लाखों की संख्या में किसानों ने किसान सम्मान निधि का फार्म भरकर आवश्यक प्रपत्र सम्बंधित लेखपालों के पास जमा किया था। लेखपाल फार्म हस्ताक्षरित कर रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में कम्पूटर में फीडिंग के लिये जमा कर दिये। तत्कालीन तहसील प्रशासन का कहना था कि वेबसाइट बन्द होने से पहले सभी जमा फार्मों की फीडिंग हो चुकी है। चुनाव के बाद पूर्व में फार्म जमा किये गये किसानों के खाते में पैसा नहीं आया तो ,तहसील व सम्बंधित लेखपालों के चक्कर काटने लगे तो लेखपाल उनको संतुष्ट करने के लिये रिसिविंग की प्रति भी दिखाये। आशंकावश किसान व अधिवक्ता जांच पड़ताल शुरु किये तो खतौनी कम्प्यूटर रूम व रजिस्ट्रार कार्यालय में लगभग 20 हजार फार्म कूडे में फेंके मिले। जिसकी फीडिंग अभी तक नहीं हुई थी। जब इसकी शिकायत नायब तहसीलदार कृष्ण राज सिंह से की गई तो उन्होने अपना पल्ला झाड़ लिया। जब इस बावत उपजिलाधिकारी मंगलेश दूबे से पूछा गया तो वह आश्चर्य चकित हो गये और कहा कि इसकी जांच की जायेगी। यदि किसी फार्म की फीडिंग नहीं हो पाई है तो कराई जायेगी। कर्मचारियों की निष्क्रियता चर्चा का विषय बनी है। वहीं कुछ लेखपाल अपने हल्के का फार्म खोजने के लिये कम्प्यूटर कक्ष की तलाशी शुरु कर दिये हैं।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?