कन्या सुमंगला योजना’’ के अन्तर्गत 15 हजार रूपये की मिलेगी प्रोत्साहन राशि

By: Riyazul
Jun 15, 2019
368

 जौनपुर: मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में ‘‘कन्या सुमंगला योजना’’ की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि ‘‘कन्या सुमंगला योजना 01 अप्रैल 2019 से लागू है, यह योजना 06 चरणों में संचालित होगी। जिस किसी को भी आवेदन करना है वो अपना आवेदन पत्र आफलाइन सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के यहॉ या स्वयं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर उपलब्ध करा सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत कुल 15000 रू0 की प्रोत्साहन राशि छः चरणों में प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से भू्रण हत्या, बाल विवाह, लिंग जॉच, लिंग असमानता जैसी समस्याओं से भी निजात मिलेगी तथा कन्या षिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।  जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस योजना हेतु पात्रता-परिवार का आकार दो बच्चों पर आधारित होगा तथा प्रथम प्रसव के बाद द्वितीय प्रसव के समय जुड़वा बच्चे पैदा होने पर भी पात्रता की श्रेणी में माना जायेगा तथा आय सीमा 03 लाख रू0 होगा, इसके साथ एक पहचान पत्र भी देना होगा। उन्होंने बताया कि फार्म भरते समय एक शपथ पत्र भी देना होगा। यह योजना प्रथम चरण में कन्या के जन्म के समय पात्र कन्याओं को 2000 रू0 द्वितीय चरण में कन्या के एक वर्ष के उपरान्त सम्पूर्ण टीकाकरण पर 1000 रू0, तृतीय चरण में कन्या के कक्षा-1 में प्रवेश के उपरान्त 2000 रू0, चतुर्थ चरण में कन्या के कक्षा-6 में प्रवेश के उपरान्त 2000 रू0, पंचम चरण में कन्या को कक्षा-9 में प्रवेश के उपरान्त 3000 रू0, तथा छठे चरण में 12वीं पास करने के बाद स्नातक अथवा इसके समकक्ष पाठ्यक्रम में प्रवेष लेने पर कुल 5000 रू0 का प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा। बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं ए0डी0ओ0, पंचायत उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?