केराकत में एचपी गैस के डिलेवरी गाड़ी से असलहे की नोंक पर बदमाशों ने 28 हजार रूपये लूटे

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 15, 2019
367

जौनपुर: केराकत कोतवाली के पतौरा नहर के पास एचपी गैस के डिलेवरी गाड़ी से 28 हजार रूपये की छिनैती कर बदमाश फरार हो गये।
जलालपुर थाना के भाऊपुर निवासी जगदीश कुमार और उसी थाना क्षेत्र के खेवसीपुर निवासी अशोक कुमार प्रसाद एचपीगैस की गोदाम सिलेन्डर लेकर डिलेवरी के लिए पतौरा गांव थाना केराकत के लिए निकले थे। 1.30 बजे पतौरा नहर के पास पेसारा मुर्तजाबाद मार्ग पर बिना नम्बर की गाड़ी जिसमें पुलिस लिखी गयी थी, दो बदमाश ओवर टेक कर ड्राइबर के कनपटी पर असलहा सटा कर 28 हजार नकद लूट लिया। उसके बाद उनकी मोबाइल और डिलेवरी गाड़ी की चाभी लेकर फरार हो गये। लेकिन कुछ दूरी पर मोबाइल व चाभी फेंककर फरार हो गये। सूचना पर केराकत कोतवाल, सीओ सीटी मौके पर पहुंच कर मौके की जांच में जुट गये। पुलिस के बताए अनुसार बदमाशों का पीछा भी किया और कई जगह दबिश दी लेकिन कुछ सुराग नहीं लग पाया।  पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई थी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?