आसमान से बरस रही है आग फिर भी है तालाबों में पानी की कमी ,सरकारी मिशनरी नाकाम

By: Riyazul
Jun 15, 2019
290

जौनपुर: आसमान से आग बरस रही है। जिले की नदियां, तालाब और पोखर सूखे हैं। ऐसे में पशुओं को पानी की किल्लत महसूस हो रही है। खेतों में कहीं भी दूरदराज तक पानी नहीं है। सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने 15 जून तक तालाबों को भरने को कहा था लेकिन 19523 तालाबों में एक बूंद पानी नहीं भरा गया। नहरों के किनारे स्थित तालाबों में पानी भरा जा रहा है लेकिन नहरों के किनारे के 343 में से महज 290 तालाब ही भरे जा सके हैं। 
गर्मी के दिन में पशु व पक्षी पानी पी सकें और भूजल स्तर में बढ़ोतरी के लिए सरकार हर साल करोड़ों रुपये खर्च करके तालाब खुदवा रही है। मनरेगा व कृषि विभाग के भूमि सरंक्षण अनुभाग की ओर से तालाब खोदे तो जा रहे हैं लेकिन उनमें पानी भी रहे, इसकी किसी को फिक्र नहीं हैं। जिले में कुल 19813 तालाब हैं। भीषण गर्मी पड़ने के बावजूद अभी तक 19523 तालाबों में नहीं भरा गया है। सिंचाई मंत्री ने 15 जून तक हर हाल में तालाबों में पानी भरने का निर्देश दिया था लेकिन उनके विभाग के अधिकारियों की सेहत पर ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा है. सिंचाई विभाग ने नहरों के किनारे स्थित तालाबों को भरने का कार्य शुरु किया। लेकिन अभी तक नहरों के किनारे स्थित सभी तालाबों को नहीं भर पाया है। नहरों के किनारे कुल 343 तालाब स्थित हैं। जिसमें से अभी तक 290 तालाबों को ही भरा जा सका है। 
19470 तालाबों को भरने के साधन नहीं
जौनपुर। जिले में 19470 तालाब ऐसे हैं। जिसमें पानी भरने के लिए कोई साधन नहीं है। उसमें सिर्फ बारिश के समय ही पानी रहता है। शेष मौसम में इन तालाबों में पानी नहीं रहता। प्रशासन भी इन तालाबों को भरने के लिए कोई खास योजना नहीं बनाया है।  नहरों के किनारे स्थित तालाबों को सिंचाई विभाग द्वारा नहरों से भरा जा रहा है। नहरों के किनारे के तालाबों को छोड़कर 19470 तालाबों में पानी भरने के लिए कोई साधन नहीं है। इन तालाबों को भरने के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है। 
गौरव वर्मा
मुख्य विकास अधिकारी


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?