To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर: ग्राम परसथ के पास समय 10.15 AM पर आबकारी निरीक्षक श्री राजेश सिंह क्षेत्र 2 मय टीम व थाना मड़ियाहूँ से SSI सुरेन्द्र कुमार दूबे मय हमराही टीम द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान अभियुक्त अशरफ हुसैन उर्फ बुग्गा S/o मुबारक अली R/o रसोईंया (दिलीपपुर) PS कन्हई जिला प्रतापगढ़ को टाटा क्वालिस नं0 UP32CV 5898 से 60 पेटी नाजायज देशी शराब वाह औरैंज ब्राण्ड ( प्रत्येक पेटी में 25 पौवा 200ml) के साथ पकड़ा गया । बरामद शराब की अनुमानित कीमत 1,80,000 (एक लाख अस्सी हजार) रुपये है । जिसके सम्बन्ध में थाना मड़ियाहूँ पर मु0अ0सं0 182/2019 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers