आपरेशन आल आउट तथा गुड वर्क के चक्कर मे जम कर आम जनता का शोषण कर रही जौनपुर की मित्र पुलिस,

By: Riyazul
May 23, 2019
498

जौनपुर: लाइन बाजार एक तरफ तो जौनपुर एस पी ने आपरेशन आल आउट चला रखा है। वही सूबे की योगी की मित्र पुलिस प्रशासन की मंशा का पलिता लगाने की जुगत मे है।आपरेशन आल आउट मे जहा समाज मे आराजकता फैलाने वाले अवांछनीय तत्वो को जेल भेजने के लिए पुलिस तत्पर है वही एस पी के निर्देश के पालन के चक्कर मे मित्र पुलिस भोली भाली जनता ,स्कूली छात्रो,व्यापारी आदी लोगो का जम कर शोषण कर रही है,अभी कई फर्जी मामलो मे जौनपुर पुलिस को न्यायालय द्वारा मुँह की खाने को पड़ी है,लेकिन फिर भी मित्र पुलिस अपनी आदतो से बाज नही आ रही है। आज रमजान जैसे पवित्र महिने मे जहा मुस्लिम दिन भर इस कड़ी धुप मे रोजा रख कर किसी तरह अपने धर्म का निर्वहन कर रहे है। वही रोजा रखे दो युवको को जौनपुर की थाने लाइन बाजार की पुलिस ने बदलापुर पड़ाव पर घर से बाजार किसी काम से जा रहे दो नवयुवको को बिना मतलब सड़क पर घसीट कर पीटा और उन युवको की नई बाइक भी तोड़ दी और घसीट कर ले जाकर उन युवको को लाक अप मे डाल दिया ।यही नही एटीएम चोरी/जालसाजी/अवैध असलहे जैसी संगीन धाराओ मे उन निर्दोषो को जेल भेजने की तैयारियो मे भी जुट गई,समय रहते अगर नवयुवको के परिजन और मोहल्ले वासी सजग न होते तो पुलिस उन्हे फर्जी मुकदमो मे लाद कर जेल भेज देती और गुड वर्क दिखाकर अपनी पीठ थपथपा लेती।परिजनो के काफी हो हल्ला मचाने तथा सामाजिक लोगो तथा  मीडिया के दबाव मे आखिर मे देर रात उन युवको को पुलिस ने लाक अप से छोड़ तो दिया पर यह पुलिस की हरकत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गया।क्या आपरेशन आल आउट के चक्कर और गुड वर्क के चक्कर मे पुलिस एकदम बे-नकेल हो गई है।क्या आम आदमी के अधिकारो और मौलिक अधिकारो को ताक पर रख कर पुलिस जिसे चाहेगी जहाँ चाहेगी वहाँ से मारते पिटते हुए घसीटते हुए उठा ले जाएगी।पुलिस की ऐसी औछी हरकतो के कारण जनता और पुलिस के बीच और खाई ही बढ़ेगी ।

बाइट-भुक्त भोगी नवयुवक


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?