मीडिया संस्थानों में रोजगार के अवसरों की जानकारी सीधे मिलेगी छात्रों को जनसंचार विभाग के पुरातन छात्रों का होगा सम्मलेन

By: Riyazul
May 22, 2019
299

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के पुरातन छात्रों ने विभाग के  विद्यार्थियों को  प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पहल की है. देश के विभिन्न मीडिया संस्थानों में उपलब्ध होने वाले अवसरों की जानकारी सीधे छात्रों को मिलेगी। विभाग के पूर्व छात्र संतोष पांडेय ने इसके लिए काम करना शुरू  कर दिया है। उन्होंने बताया कि संचार क्रांति के इस युग में  मीडिया के  क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सामने आ रहे है। समाचार पत्र- पत्रिकाओं, टेलीविजन चैनल, रेडियो, प्रोडक्शन हॉउस, विज्ञापन, जनसम्पर्क, वेब पोर्टल के लिए दक्ष लोगों की मांग लगातार बनी हुई है। इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों और प्रशिक्षण की जानकारी समय से उपलब्ध  कराने के लिए फोरम  बनाया जा रहा है। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष मनोज मिश्र कहा कि इसके लिए पुरातन छात्रों को एक सूत्र में पिरोया जा रहा है। इन  पुरातन छात्रों की मदद से नए छात्रों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि  इस सत्र में देश  के  विभिन्न मीडिया संस्थानों में  अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रहे पुरातन छात्रों का सम्मलेन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग के विद्यार्थियों ने  देश के मीडिया जगत में अपनी मेहनत अलग पहचान बनाई है। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?