:गठबंधन के नेताओ ने ईवीएम के स्ट्राग रूम को लेकर जिला प्रशासन पर लगाये गम्भीर आरोप

By: Riyazul
May 21, 2019
410

जौनपुर: आज मतगणना स्थल नवीन सब्जी मंडी जौनपुर मे गठबंधन के नेताओं के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल ने निरिक्षण किया  सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव बताया की निरिक्षण के दौरान  वहां ड्यूटी पर लगे अधिकारीयो से बात हुई और पता चला की रखा लैपटॉप हैग कर रहा है और कल रात्रि से 12बजे से सुबह 3 बजे व आज सुबह 7 बजे अब तक जो सी सी टीवी कैमरा लगे है वे बन्द पडे थे । ऐसी दशा मे हम लोग क्या समझा जाय जो कि शासन की मन्सा पर सवालिया निशान है उन्होने कहा कि जहां जनता ने दिल खोल कर गठबंधन को जिताने का काम किया है वही शासन के दबाव मे एग्जिट पोल मे भाजपा का बहुत मत दिखा कर शेयर बजार चढ़ाने का काम किया जा रहा है आज  हर जिले से जिस तरह भाजपा के  नेता विधायक मंत्री नंगा नाच नाच रहे उससे भाजपा की बौखलाहट जनता देख रही है। जनता ने तो अपना मत गठबंधन को दे दिया है ये बात भाजपा के लोग जान गये है शासन सरकार के माध्यम से जिस तरह जहाँ 24 घंटे सी सी टीवी के नजर मे मतगणना स्थल रहना  चाहिए वो नही है।
इसलिए हमको ये लगता है भाजपा जीत के लिए कोई भी हद तक जा सकती है वहीं मछलीशहर लोकसभा के प्रत्याशी टी राम ने कहा अगर जिस तरह मतगणना स्थल पर जिला प्रशासन लापरवाही कर रहा है अगर आज व्यवस्था नहीं  सुधरेगी तो सपा बसपा के नेता धरने पर बैठ जायेंगे साथ मे अमरजीत गौतम, ओमप्रकाश गौतम ,हिसामुद्दीन शाह, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, अनवारुल हक गुड्डू ,प्रभाकर मौर्या, गुड्डू सोनकर, गुलाब यादव ,बच्चा यादव ,राजेश यादव आदि लोग मौजुद रहे।
जिला प्रशासन के निर्वाचन अधिकारी डी एम अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया की तकनीकी खराबी के कारण कुछ कैमरे बंद हुए थे जिनको अविलम्ब चालू करवा दिया गया है।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?