आपसी झगड़े मे दो सगी बहने हुई गम्भीर रूप से घायल

By: Riyazul
May 20, 2019
297

जौनपुर: मछलीशहर नगर के फूलखाॅ मोहल्ले मे दो सगे भाइयों और परिवार के बीच हुई मारपीट मे एक पक्ष की दो सगी जुडवाॅ बहने गंभीर रूप से घायल हो गयी ।फूलखां मोहल्ला निवासी रामजी गुप्ता और रामराज गुप्ता दोनों सगे भाई है। दोनों के बीच मकान के बॅटवारे के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। रविवार को देर सायंकाल दोनों पक्षों मे जमकर मारपीट के बाद ईट पत्थर चले। जिसमें रामजी गुप्ता की दो जुडवा पुत्रियाँ मंजू (22)और संजू (24) सिर मे चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गयी । कस्बा इंचार्ज रोहित मिश्रा ने बताया कि रामजी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों तरफ से रामजी और रामराज पर धारा 151 मे चालान कर दिया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?