जौनपुर:अन्तरप्रांतीय लूटेरो के गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड में पिस्टल सहित , भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार

By: Riyazul
May 15, 2019
235

जौनपुर:अन्तरप्रांतीय लूटेरो के गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड में साथियों संग प्रतिबंधित बोर की पिस्टल सहित गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार पिस्टल-कारतूस सहित लूट के रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकलें आदि बरामद
जौनपुर: जौनपुर पुलिस द्वारा बदमाशो के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के बाद 15.05.2019 को क्राइम ब्रांच, प्रभारी निरीक्षक महराजगंज एवं थानाध्यक्ष सुजानगंज की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि अन्तरप्रांतीय लूटेरों का एक गिरोह आ रहा है ।प्रेस कांफ्रेंस मे पुलिस अधीक्षक ने बताया की मुठभेड़ के बाद इन लोगो को पकड़ लिया गया है। बताया की तीन बदमाशों को नाजायज पिस्टल,कारतूस के साथ समय 04.30 बजे प्रातः पकड़ लिया गया जबकि तीन लूटेरे भागने में सफल रहें। पकडे गये बदमाशों के पास से जनपद में घटित कई लूट / छनैती की घटनाओं से सम्बन्धित रुपयें आदि बरामद हुए है। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?