लोकमान्य तिलक अस्पताल मे ३७ वर्ष महिला की हुआ रेप

By: Khabre Aaj Bhi
May 14, 2019
393

मुंबई सायन पुलिस थाने की हद मे लोकमान्य तिलक अस्पताल  मे एक शर्म नाक घटना घटी जिससे लोग मे भय लगाने लगा है दिनाक 10 मई को अपनी बहन का इलाज कर रही  महिला का अस्पताल मे इलाज का बिल जायदा से परेसान महिला बिल कम कराने का फार्म कहा भरा जाता है उस जगह की तलाश कर रही थी । इसी का फायदा उठा कर आरोपी  ने फार्म भरने के बहाने उसको पाँचवी मंजिल पर ले जाकर जबरन रेप करके फरार हो गया । इस मामले मे महिला ने सायन पुलिस थाने मे अज्ञात के ख़िलाफ़ सिकायत दर्ज कराई लेकिन आरोपी की पहचान न होने के कारण पुलिस को आरोपी को तलास करना पुलिस को चने चबाने के बराबर था। लेकिन कहते है की मुंबई पुलिस चाहे कुछ भी कर सकती है  अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी की निगरानी मे टीम का  गठन किया गया  पीड़ित महिला व खबरी की मदद से अस्पताल मे लगे सी.सी.टी केमरा की मदद से आरोपी की पहचान पुलिस ने आरोपी दिपक आण्णपा कुंचीकुर्वे वय ३१ रहने वाले रूम न ०१ ब्लॉक नंबर ०८ सार्वजनिक शौचालय के पास धारावी मुंबई १७ से ११ मई को पुलिस ने हिरासत मे लेकर अपराध क्रामक १२७/२०१९ धारा ३७६ भा द वी के तहत मामला दर्ज पुलिस अधिकारी  कर हरे है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?