गल्ला लेने जा रही माँ बेटी की सड़क हादसे मे दर्द- नाक मौत

By: Riyazul
May 13, 2019
500

जौनपुर:  महराजगंज के बरचौली निवासी एक महिला दोपहर में गांव में ही स्थित राशन की दुकान से राशन लेने जा रही थी। जैसे ही वह मछलीशहर—बदलापुर मार्ग पर पहुंची। उसरा बाजार की ओर से आ रही कार धक्का मारते हुए सड़क पर ही पलट गयी। जिससे घटनास्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया जबकि उसकी बेटी की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मछलीशहर बदलापुर मार्ग पर बरचौली में जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन एवं सुजानगंज, बदलापुर, सिंगरामऊ पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर घंटों डटे रहे।  जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के बरचौली निवासी हीरावती देवी (45) के पति राम लौटन की मृत्यु लगभग 10 वर्ष पहले हो गई थी। ऐसे में किसी तरह हीरावती अपने दो बेटों और दो बेटियों का लालन-पालन मेहनत मजदूरी करके कर रही थी। बड़े बेटे दीपक की शादी पिछले वर्ष करने के बाद जब लगा कि अब गाड़ी पटरी पर आ गई है लेकिन इसी दौरान मां बेटी की मौत से एक बार फिर इस परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। अंत्योदय कार्डधारक हीरावती दोपहर में राशन लेने गांव में ही कोटेदार रमाशंकर तिवारी बाबा के यहां जा रही थी लेकिन जैसे ही वह बदलापुर मछलीशहर मार्ग के बरचौली गांव में पहुंची सामने से आ रहे तेज रफ्तार बलेनो कार उसको टक्कर मारते हुए सड़क पर ही पलट गयी। कार के धक्के से हीरावती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसकी बेटी जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इस दौरान घटना से क्षुब्ध ग्रामीण बदलापुर—मछलीशहर मार्ग को बरचौली गांव में हीरावती का शव रखकर सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पर महराजगंज, बदलापुर, सुजानगंज, सिंगरामऊ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा कार चालक के विरुद्ध मुकदमा लिखे जाने एवं मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर ग्रामीण चक्का जाम हटाने को तैयार हुए लेकिन अभी तक सड़क जाम की स्थिति मौजूद हैं। वह घटनास्थल पर देहाती देवी के दोनों पुत्र दीपक अर्दली एवं दिलीप बहु राधिका देवी पुत्री रंजना का रो रोकर बुरा हाल है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?