जौनपुर:लोकसभा 12मई को भयमुक्त शान्ति पूर्ण तरीके से चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु जनपद में लगायी गयी फोर्स

By: Khabre Aaj Bhi
May 11, 2019
341

 जौनपुर : जनपद में लोकसभा की संख्या – 02 जिसमें कुल 09 विधानसभा क्षेत्र के कुल 2138 मतदान केन्द्रों पर कुल 3455 मतदेय स्थल है। जिसमें 31 जोनल मजिस्ट्रेट तथा जोनल पुलिस अधिकारी एवं 261 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात करने के साथ साथ केन्द्रिय अर्ध सैनिक बल (CAPF/SAP) की कुल 27 कम्पनी व 02 प्लाटून तथा PAC की कुल 07 कम्पनी व 01 प्लाटून एवं सिविल पुलिस के कुल उ0नि0 606, हे0का0 1226, आरक्षी 5757 तथा होमगार्ड 7916 लगाये गये है। जनपद को वार्डर एरिया में 62 बैरियर लगा कर सील किया गया है। जहा से बाहरी एवं असमाजिक की घुसपैठ रोकने के लिए उनकी हर छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्दर फ्लाइंग स्क्वायड की 27 टीमें एवं स्टैटिक्स सर्विलांस की 27 टीमों को तीन सिफ्टों में 24 घंटे क्रियाशील किया गया है।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?