:व्यापारी को बदमाशो ने गोली मार कर लुटा

By: Riyazul
May 02, 2019
277

जाैनपुर: शाहगंज कोतवाली के सीमावर्ती क्षेत्र पल्थी रोड के पास बदमाशाें ने व्यापारी काे गाेली मार दी। चिकित्सकाें ने हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया। व्यापारी आजमगढ़ से तगादा कर रुपये लेकर दाेपहर बाइक से वापस शाहगंज लाैट रहा था। 
पुलिया पर पहले से खड़े थे बाइक सवार तीन बदमाश
दीपक बनरवाल की शाहगंज स्थित डाकखाने तिराहे के पास चूड़ी माेहल्ले में किराने की दुकान है। वाे आज सुबह तगादा के सिलसिले में बाइक से आजमगढ़ के दीदारगंज गए थे। दाेपहर तगादा करने के बाद रुपये बैग में लेकर बाइक से लाैटे थे। पल्थी आैर हुप्पीगंज गांव के बीच पुलिया पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश पहले खड़े थे। आतंकित किया ताे बदमाशाें से भीड़ गया था व्यापारी आराेप है कि बदमाशाें ने व्यापारी काे राेक लिया। असलहे की बल पर आतंकित करते हुए तगादे में मिले रुपये से भरे बैग काे छिनने लगे। इतने में व्यापारी ने साहस दिखाते हुए अपनी हेलमेट से उन पर वार कर दिया। इतने में बदमाशाें में एक ने उसे गाेली मार दी।
गाेली की आवाज सुनकर दाैड़े ग्रामीण ताे भागे बदमाश
गाेली की आवाज सुनते ही आस-पास के ग्रामीण दाैड़ पड़े। जिन्हें देख बदमाश रुपये से भरे बैग काे छाेड़कर फरार हाे गए। घटना की जानकारी पुलिस काे दी गई। पुलिस ने घायल व्यापारी काे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां अभी व्यापारी की हालत नाजुक बताई जा रही है।  कितना था रुपया अभी स्पष्ट नही बैग में कितना रुपया था जिसे बदमाश लूटना चाहते थे की स्पष्ट जानकारी नहीं हाे पाई है, किंतु संभावना जताई जा रही है कि सटीक रेकी की गई थी। हालांकि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?