बाइक के धक्के से युवक गंभीर रूप से घायल, बीएचयू ट्रामा सेंटर में युवक का चल रहा ईलाज

By: Riyazul
Apr 20, 2019
339

जौनपुर:  मछली शहर सिकरारा थानां क्षेत्र के आनापुर गाँव मे सड़क किनारे खड़े युवक को बाइक सवार ने धक्का मार दिया। युवक का ईलाज वारणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है  सिकरारा थानां क्षेत्र के कुरनी गाँव निवासी जय प्रकाश उपाध्याय 36 वर्ष पुत्र स्व शोभनाथ वैवाहिक कार्यक्रम से लेकर अन्य कार्यक्रमों में भोजन बनाने का कार्य करता है। वह एक शुक्रवार देर रात कार्यक्रम से भोजन बनाकर लौट कर घर आ रहा था। अभी वह घर निकट जौनपुर रायबरेली हाइवे पर आनापुर गाँव पहुंचा था कि एक बाइक सवार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह सड़क से दूर गड्ढे जा गिरा। जिससे उसके पैर सहित कमर की हड्डी टूट गई। अगल बगल के लोगों ने उसे एम्बुलेंस की सहायता से जौनपुर जिला अस्पताल भिजवाया। जहाँ चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत देख वारणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहाँ युवक का इलाज चल रहा है। वही ग्रामीणों ने बाइक सवार को पुलिस के हवाले कर दिया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?