जौनपुर:खेत में रखी फसल व खलिहान में रखा गेंहू जला

By: Riyazul
Apr 14, 2019
250

जौनपुर: मछलीशहर अगलगी की हुई घटनाओं में खेत काटकर रखी फसल औऱ खलिहान में रखा गेंहू जलकर राख हो गया है।कटाहित खास और कस्बे में रविवार को घटना हुई।कटाहित खास निवासी रामदवर मौर्य उर्फ पुक्कू अपना खलिहान साफ करने के लिए खर पतवार जला रहे थे।इसी बीच आग की चिंगारी बगल रखे गेंहू के बोझ पर जा गिरी।देखते ही देखते करीब 20बोझ गेंहू जल गया।ग्रामीणों ने सक्रियता बरतते हुए आग पर समय रहते काबू पा लिया नही तो अधिक नुकसान हुआ तय था।दूसरी घटना कस्बे में सुशीला पैलेस के पीछे डॉ0 मानिकचंद्र के अहाते में हुई। यहां उनका बटाईदार मूलचन्द्र गौतम 15 बिस्वा गेहूं की फसल काटकर बाधने के लिए रखे हुए थे।रविवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते गेहूं जल गया।फायर बिग्रेड के जवानों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?