“यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं. यह भारत के मान सम्मान का चुनाव है.मनोज सिन्हा

By: Naval kishor
Apr 11, 2019
329

आपका दिया हुआ एक एक कीमती वोट देश के गांव गांव में बिजली पहुँचाने का काम करता  है. गरीबों के घर में रसोई गैस पहुंचे का काम करता है.-गोपाल शेट्टी, सांसद, बीजेपी उम्मीदवार उत्तर मुंबई 


मागठाणे कांदिवली मुंबई,१० अप्रैल २०१९: “ मित्रों कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आर्म्स प्रोटेक्शन एक्ट को ख़त्म करने की बात कही है. यही वो कानून हिया जो हमारे जवानो को सुरक्षा कवच प्रदान करता है. धारा १२४ जिसके तहत राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दायर होता है उसे ही खत्म करने की बात की है कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में. क्या आप ऐसी पार्टी को वोट देंगे? पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग पाकिस्तान जैसी भाष का प्रयोग करते हैं. सैनिकों के सौर्य का अपमान कर रहे हैं. एक तरफ देश को एक ऐसा प्रधान मंत्री मिला है जो रात दिन एक कर देश की प्रतिष्ठा का परचम पूरे देश में ऊंचा किया है वहीँ कुइछ लोग देश की प्रतिष्ठा को मिटटी में मिला देना चाहते हैं. इसिलोइए मैं कहता हूँ यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं. यह भारत के मान सम्मान का चुनाव है.” उत्तर मुंबई क्षेत्र के कांदिवली पूर्व स्थित जानू पड़ा के एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भरता सरकार में रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने जोशीले अंदाज में अपने उदगार प्रात किये.

इस अवसर पर उत्तर मुंबई से बीजेपी के उम्मीदवार श्री गोपाल शेट्टी ने कहा कि ” हमारा सुभाग्य है कि हमें नरेन्द्र मोदी के रूप में एक विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता मिला है जो दिन के २४ घंटे में १८ घंटे काम करता है. हमारे इस नेता ने बड़ी चतुरायी से विश्व के सभी देशों से राजनयिक रिश्तों को मजबूत कर आतंक के मामले में पाकिस्तान को पूरी तरह अलग थलग कर दिया. आज पाकिस्तान बुरी तरह से अलग थलग पड़ा हुआ है. मैंने भी उनकी अगुआई में प्रामाणिकता से काम करते हुए उत्तर मुंबई की भरपूर सेवा करने की कोशिश की है. पर मुझे यह बात स्वीकारने में कोई हिचक नहीं कि अभी भी बहुत से काम पूरा करने बाकी हैं. ”इस अवसर पर अन्य कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे. उनमे भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री प्रवीन दरेकर,पूर्व विधायक श्री हेमेन्द्र मेहता, शिवसेना विधायक श्री प्रकाश सुर्वे, आरपीयी के श्री गायकवाड,रसपा के श्री कुलकर्णी, बीजेपी मुबई के महामंत्री व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र, श्री आर यू सिंह, बीजेपी उत्तर मुंबई अध्यक्ष श्री विनोद शेलार तथा नगर सेवक श्री गणेश खनकर तथा श्रीकांत पांडे आदि प्रमुख थे. मंच पर अन्य उपस्थितों में शिवसेना नेता विधायक श्रीविलास पोतनिस, नगरसेविका सौ. माधुरी भोईर आदि प्रमुख थे.उ त्तर भारतीय बाहुल्य वाले जानू पड़ा और पांडे कंपाउंड में आयोजित इस सभा में  रेल राज्य मंत्री अन्य चुनाव रलियों को संबोधित करते हुए बहुत देर से पहुंचे पर लोग धैर्य से उनकी प्रतीक्षा करते रहे और अंत तक उनके भाषण को सुनते रहे.  



Naval kishor

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?