पुलिस ने दो अभियुक्तों को अफीम के साथ किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 09, 2019
315

जौनपुर: कोतवाली उ.नि. देवेन्द्र कुमार दुबे चौकी प्रभारी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर मय हमराही हे0का शमशेर सिंह व हे.का. गजाधर मिश्रा के रवाना होकर देखभाल क्षेत्र,तलाश संदिग्ध व्यक्ति अपराध एवं अपराधियो के धड़ पकड़ मे क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली की  दो लड़के जो पिछले कई महीनो से अफीम अपने ग्राहको को लाकर बेचते है,वो दोनो लड़के अभी परमानतपुर  मोहल्ला में तालाब के किनारे स्थित मजार के पास अपने ग्राहको को अफीम बेचने के लिये आने वाले है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है। लमुखबीर की इस सूचना पर विश्वास करके मुखबीर खास को लेकर परमानतपुर  मोहल्ला में तालाब के किनारे स्थित मजार के पास से दोनो अभियुक्तों विजय आनन्द गौतम उर्फ लुंगी पुत्र स्व0 रामसागर निवासी शास्त्री नगर कालीकुत्ती ओलन्दगंज थाना कोतवाली जौनपुर व अर्जुन सोनकर उर्फ छोटू पुत्र गोरेलाल सोनकर निवासी परमानतपुर थाना कोतवाली जौनपुर को आज दिनांक 09.4.19 समय दोपहर 12.30 बजे  पकड़ लिया गया तथा जिनके कब्जे से  60 ग्राम अफीम  व 01  मोटरसाइकिल बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना  स्थानीय पर मु.अ.सं. 216/19 धारा 8/22 NDPS ACT व 207 MV ACT  पंजीकृत किया गया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?