मुंबई पुलिस ने लगाई रोक,17 मार्च को नहीं गूंजेगा भारत माता की जय का नारा : हार्दिक हुंडिया

By: Naval kishor
Mar 16, 2019
386

मुंबई :    मंदिर से मस्जिद भारतीय कौमी एकता वीर यात्रा के आयोजक हार्दिक हुंडिया ने आज प्रेस क्लब ओफ मुंबई में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 17 मार्च रविवार को माहिम दरगाह से जैन मंदिर, चर्च, गुरुद्वारा,सिद्धिविनायक मंदिर बौद्ध मंदिर जैसे  अनेक धार्मिक स्थल के पास से हुतात्मा चौक तक भारतीय कौमी एकता वीर यात्रा का आयोजन किया गया था । इस यात्रा के दौरान ५o इनोवा गाड़ी पर तिरंगा लहराते लहराते हुए, साथ में शहीद परिवार जनों की एक गाड़ी, अमर जवान शहीद स्मारक की गाडी,५०  मोटरसाइकिल, के साथ मुंबई के राजमार्ग पर यह रैली निकालने का आयोजन स्टार रिपोर्ट द्वारा किया गया था। हुतात्मा चौक पर यह यात्रा की समाप्ति पर 108 बैंड से पुलवामा हमले में शहीद हो गए वीर जवानों को देश भक्ति के गाने के साथ श्रद्धांजलि देकर भारतीय कोमी एकता यात्रा की समाप्ति करने वाले थे । इस यात्रा की परवानगी हेतु सबसे पहले मुंबई कमिश्नर संजय बर्वे को पत्र लिखा गया था। ट्राफिक के आदेश अनुसार वहीं रोड पर रैली निकले उस बात का भी इस रैली में पूरा ध्यान रखा गया था,परंतु बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मुंबई कमिश्नर ने यह रैली को रद्द करते हुए इलेक्शन कमिशन का हवाला देते हुए कहा की यह रैली नहीं निकल सकती।       मस्जिद से मंदिर कौमी एकता वीर यात्रा के मार्गदर्शक धाराशास्त्री रिजवान मर्चेंट ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मस्जिद से मंदिर कौमी वीर यात्रा का आयोजन विश्व में भारत देश का कौमी एकता और अमन की शांति का संदेश फैलाने हेतु किया गया था और यह यात्रा पर रोक लगने से आज हम आहत हुए हैं और यह बात बड़े दुख के साथ कहते हैं कि यह यात्रा का एक अनमोल संदेश विश्व को  देने जा रहे थे किसी भी प्रकार का राजनीति रंग नहीं था।या कौमी एकता वीर यात्रा पर लगी रोक के खिलाफ हम पीछे हट नहीं करेंगे इसके लिए हम इलेक्शन कमीश्नर मिलेंगे, हाई कोर्ट में जाएंगे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को भी इस कोमी एकता वीर यात्रा के पीछे छुपे अमन और शांति के देश भक्ति के संदेश से वाकिफ करेंगे

मुंबई : ये शब्द में ३ बार माँ का नाम आया है ये माँ मायानगरी है इस लिये  शहर के हर नागरिक में वात्सल्य और प्यार भरा हुआ है । देश कीसी भी कोने में  कुछ होता है तो ये नगरी तन मन और धन से जुड़ जाती है ये बात कहते हुए वीरयात्रा के आयोजक हार्दिक हुँड़िया बताते है की १७ मार्च की सुबह १० बजे से माहीम दरगाह से ये वीरयात्रा जैन मंदिर, चर्च, सिद्धिविनायक मंदिर, बौध मंदिर, गुरुद्वारा के पास से होकर हुतात्मा चौक तक जायेगी। जहाँ १०८ बेंड से देश के लिये आज तक शहीद हुए  सभी जवानो को १०८ बेंड के  साथ देशभक्ति के गीतों के साथ श्रद्धांजली दी जायेगी । हार्दिक हुँड़िया ने बताया की ये वीरयात्रा में ५० गाड़ीओ के ऊपर ५० उन शहिद जवानो की फ़ोटो होगी जो पुलवामा में देश की रक्षा करते अपनी जान दे दी । १ गाड़ी में अमर जवान शहीद  का प्रतीक होगा । ये प्रतीक देश की आज़ादी के लिये आज तक जिन्होंने अपनी जान दी उन वीर आत्माको देश की तरफ़ से भावपूर्ण श्रधांजलिहोगी। ये वीरयात्रा के आयोजक हार्दिक हुँड़िया ने कहा है की ये विरयात्रा सिर्फ़ और सिर्फ़ देशभावना का  प्रतीक है । हम देश के हर धार्मिक स्थल पे जायेंगे वहाँ जा के देश के लिये लड़ने वाले हमारे जवानो की लंबी उम्र  के लिए प्रार्थना करेंगे और जहाँ भी हमारे जवान हमारे लिये दुश्मनों से लड़ते है  वहाँ उनका  विजय हो ऐसी प्रार्थना हम सब मिल कर करेंगे । देश के लिये शहीद हुये वीर जवानो के परिवार के परिजनो भी ये विरयात्रा में शामिल होने वाले थे। हर गाड़ी में देश का तिरंगा ध्वज लहराता रहेगा । आइए हम सब मिलके १७ मार्च को एक भातृभाव दिन यानी भाईचारा का अनमोल संदेश हम मुंबईवासी मिल के दुनिया को दे ।हमारे लिये अपनी जान  देने वाले उन हमारे जवानो के लिये, उनके परिवार को नमन करने, हम सब वीरयात्रा को वंदना करने जब ये वीरयात्रा शहर के राजमार्गों पे चले तब ज़रूर ज़रूर सब को आना है । हार्दिक हुँड़िया ने कहा की ये वीरयात्रा के लिये मुंबई पोलीस का दिल से आभारी हु । शहर के वरिष्ठ धाराशास्त्री रिज़वान भाई के साथ साथ शिवसेना के संजय राउत, भारतीय जनता पार्टी के राज के पुरोहित, कांग्रिस के मिलिंद देवरा, मनसे से शर्मिला ठाकरे, रिटायर्ड विंग कमांडर चौधरी, धाराशात्री आशिफ कुरैशी जैसे कई महानुभावो का आभार मानते हुए हार्दिक हुँड़िया ने कहा आओ हम सब मिलकर उन वीरों के लिये कुछ नया करते है जिनके कारण हम आज देश में सुख चैन की ज़िंदगी जी रहे है । ये वीरयात्रा सिर्फ़ और सिर्फ़ हम सभी की है जो ये भारत माताकी पवित्र भूमि पे जन्म लिया है ये बात रश्मि दवे ने बताई है । वरीष्ठ धाराशास्त्री रिजवान मरचन्ट ने कहा है क्या हिंदू क्या मुस्लीम क्या सिख क्या इशाइ १७ मार्च को सब हिन्दुस्तानी बनके वीरयात्रा में शामिल होंगे।ऐसी अनमोल भारतीय क़ौमी वीरयात्रा  के पीछे केवल देशभक्ति का संदेश था लेकिन  अनुमति  ना मिलने से हमें बहुत दुख हुआ है ।ये बात रश्मि दवे ने बताई है ।


Naval kishor

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?