जेई का दिन दहाड़े अपहरण करने वाले भेजे गये जेल

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 15, 2019
299

जौनपुर: लाइन बाजार आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर व श्री नृपेन्द्र क्षेत्राधिकारी नगर,जौनपुर व प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद सिंह चौकी प्रभारी टी.डी. कालेज, का.आनन्द सिंह, मय हमराह, का. सत्यप्रकाश सिंह, का.पंकज पुरी के साथ मय आपराध व अपराधियों की धर पकड़ हेतु जेसीज चौराहे पर चेकिग हेतु मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त रोडवेज बस अड्डे पर खडे जो कही जान की फिराक में है, मु.अ.सं.- १४६ /१९  धारा- १४७ /५०४  /५०६ / ३५३ /३३२ /४५२ /३४२ /३६४ / १२० बी भादवि बनाम राजेन्द्र सिंह यादव, राहुल यादव, अभिषेक यादव व लालू, आजाद व अन्य नौ  के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत था जिसमें अभियुक्त राजेन्द्र सिंह यादव व अभिषेक यादव व आज दिनांक १५ .०३ .१९  को रोडवेज से गिरफ्तार किया गया 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?