फर्जी अधिवक्ता गिरफ्तार,कुटरचित संसाधनो के जरिए लेता था जमानत

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 15, 2019
446

जौनपुर: धोखा धडी कर फर्जी जमानत लेने वाले वकील व जमानतदार गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी आई.डी. अधिवक्ता, चार आधार कार्ड, थाने/तहसील की चार फर्जी मोहर, एक पैड, एक  निर्वाचन कार्ड, दो मोबाइल फोन बरामद।आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराधियों के फर्जी जमानतदारों के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मानीटरिंग सेल के निरीक्षक श्री प्रशांत श्रीवास्तव के सहयोग से प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र मय फोर्स द्वारा मु.अ.सं. 1१४४ /१९  धारा- 419 ,४२०,४६७ ,४६८ ,४७१  भा.द;.वि. थाना लाइनबाजार जौनपुर के मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों के सम्बन्ध में दिनांक-१४ .०३.२०१९  को जरिये मुखवीर सूचना प्राप्त हुयी की अभियुक्तगण इस समय कचहरी से होकर रोडवेज बस स्टैण्ड पर इलाहाबाद जानें हेतु वाहन के इन्तजार में हैं, सूचना पर उक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रोडवेज पहुचकर एक बारगी दबिस देकर 06 व्यक्तियों को समय-19.30 बजे पकड़ लिया गया।  ६ व्यक्तियों से अलग-अलग व सामुहिक पुछताछ में अभियुक्त संजीव ने बताया कि मैं फर्जी अधिवक्ता हूँ तथा मेरे पास अधिवक्ता का फर्जी आई0डी0 कार्ड व आधार कार्ड है, मैं इलाहाबाद  दिवानी कचहरी में वकील अजय मिश्रा निवासी धुमनगंज के कहनें पर उपरोक्त पांचो व्यक्तियों का फर्जी जमानतदार बनाकर क्रमशः बावरिया गिरोह का सातिर अपराधी सोनू सहन् उर्फ साकिर पुत्र गुलाम अली निवासी मौजा मकनपुर निवासी मकनपुर थाना बेल्हौर जनपद कानपुर नगर का फर्जी जमानतदार शम्भूनाथ व विजाय सिंह मु.अ.सं.३०९ /१४  धारा ३९६ ,१७४ ए भादवि थाना शाहगंज जौनपुर में बेल बान्ड दाखिल किया तथा अभियुक्त सोनू सहनु उर्फ साकिर उपरोक्त मु.अ.सं.-९३ /१८  धारा-३ (१ ) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट थाना शाहगंज जौनपुर में फर्जी जमानतदार के रूप में अभयराज व चन्द्रिका का आई.डी. व खतौनी लगाकर फर्जी बेलवाण्ड दाखिल किया तथा मु.अ.सं. १०६ /१८  धारा ४११ ,४१९ ,४२० ,४६७ ,४६८  भा.द.वी. थाना कोतवाली जौनपुर में अभियुक्त सोनू सह्नू उर्फ साकिर के फर्जी जमानतदार के रूप में रामचन्द्र अपना फर्जी निर्वाचन पत्र आई.डी. लगाकर नाम बदलकर हरिशचन्द्र पुत्र रामअवतार निवासी काटी थाना घुरपुर जनपद प्रयागराज के रूप में लिया तथा मेरे वकील अजय मिश्रा ने दीवानी न्यायालय जौनपुर के वकील राजीव सिंह उर्फ गुड्डु वकील काशीनाथ के माध्यम से इनके द्वारा बेल वाण्ड दाखिल कराया गया हमलोग पैसे के लालच में फर्जी अधिवक्ता के रूप में संजीव पटेल तथा फर्जी जमानतदार के रूप में शम्भू द्वारा थाना मझनपुर के मु.अ.सं.-३२९ /१६ धारा ३०२  भा.द.वि.जिला कौशाम्बी में शम्भूनाथ द्वारा फर्जी जमानतदार बनाकर पूर्व में बेल कराया गया इसके अलावा मेरे वकील अजय मिश्रा पूर्व में सानू के रिस्तेदार व अपराधी साथी फाती व बग्गा का फर्जी ढ़ंग से जमानत कराकर फरार किया गया। इनके द्वारा फर्जी मोहर तहसील थाने व प्रधान का बनाकर फर्जी रिपोर्ट तैयार करते हैं । तथा बावरिया गैंग के लोगों का कई प्रदेश जैसे मध्यप्रदेष,झारखण्ड, नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के कई जिले जैसे बुलंदशहर,लखीमपुर खीरी, फतेहपुर,जौनपुर, लखनऊ आदि में फर्जी आईडी लगाकर जमानत दिलानें के अभ्यस्त हैं। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?