राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट ने प्रदेश सरकार के समक्ष जताई खुशियां

By: Riyazul
Mar 11, 2019
277

जौनपुर : जौनपुर के सिकरारा बीआरसी पर आज हुई एक बैठक में राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट कि तमाम रसोइयों ने एकजुट होकर उनके द्वारा उठाई गई मांगों को पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी खुशियां जताई,और मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी राष्ट्रीय मध्यान भोजन फ्रंट जिस के कार्यकर्ता प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए दोपहर का भोजन तैयार करते हैं इनकी मांग थी कि इनको देने दिए जाने वाला मानदेय सीधे इनके खातों में दिया जाए इनकी नियुक्ति 11 महीने के बजाय 12 महीने के लिए किया जाएँ।इन तमाम मांगों के लिए इन्होंने विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन भी किया था आज उन्ही मांगों के समर्थन में जब प्रदेश सरकार ने सहमति जताई तो यह लोग इकट्ठे होकर एक बैठक कर यहां पर अपनी खुशियों का इजहार किए।इस मौके पर संतोष मिश्र प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों ने काफी प्रयास और संघर्ष करके अपने फ्रट के लिए यह बातें मनवाई गई। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?