नवजात शिशु एवं बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर पोलियो बूथ का उद्घाटन मुख्यचिकित्साधिकारी ने किया

By: Riyazul
Mar 10, 2019
304

जौनपुर: मुख्यालय जिला चिकित्सालय के गेट पर स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 रामजी पाण्डेय ने आज 0-5 वर्ष के नवजात शिशु एवं बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 10 से 15 मार्च 2019 तक सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पूर्व चक्रों की भाँति चलाये जाने का निर्णय भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। उक्त अभियान में 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 671327 रखा गया है, जनपद में कुल 1903 बूथों की स्थापना की गयी है तथा 5709 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। छूटे हुये बच्चो को 11 मार्च 2019 से 15 मार्च 2019 तक 1228 टीमों द्वारा कुल 711048 आवासों को आच्छादित कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी। 
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस.सी.वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 आई.एन.तिवारी, जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्सक डा0 आर.ए.सरोज, एस.एम.ओ. डा0 पवन कुमार पाण्डेय, डी.एम.सी. श्रीमती रेनू सिंह, राजबहादुर सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, एच.वी., लालमनी, चन्द्रकला मौर्य, कुसुम आदि के साथ उपस्थित रहें।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?