अवार्ड योजना की प्रदेश सरकार द्वारा नामित टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया

By: Riyazul
Mar 10, 2019
284



जौनपुर: बक्सा केंद्र सरकार की कायाकल्प अवार्ड योजना की प्रदेश सरकार द्वारा नामित टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया। वाराणसी से आई डा. आशीष गुप्ता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने परिसर की साफ सफाई, पैरामेडिकल व अन्य कर्मचारियों के प्रशिक्षण, संक्रमण से बचाव तथा जैव अवशिष्ट(बायो मेडिकल वेस्ट) जैसे कार्यों की समीक्षा की । डा. गुप्त ने कहा कि सरकार बायो मेडिकल वेस्ट पर तेजी से कार्य कर रही है।  जिला स्तर पर एक एजेंसी को काम दिया गया है जिसका कार्य गंदे सामानों को अस्पताल से प्रतिदिन उठाकर ले जाना है जिससे संक्रमण से बचाव हो सके। टीम ने किचन का लाइसेंस,बायोमेट्रिक अनुबंध, अस्पताल में प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरणों के रखरखाव तथा पानी की गुणवत्ता को भी देखा। इस अवसर पर डा. अरशद अहमद अंसारी, डा. विकास पाण्डेय, अधीक्षक डा. संजय दुबे, मंडलीय सलाहकार डा. तनवीर सिद्दिकी, डा. क्षितिज पाठक, एचईओ राकेश मौर्य सहित आदि उपस्थित रहे


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?