महिलाओ ने ठीकेदार पर विद्युतीकरण में अनियमितता का लगाया आरोप, विरोध के चलते नहीं चढ़ सका ट्रांसफार्मर

By: indresh
Mar 07, 2019
364

जौनपुर : मछलीशहर स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरी गाव में विद्युतीकरण का कार्य पूरा करने पहुचे सम्बंधित अधिकारियो को गाव की महिलाओ ने रोककर विद्युतीकरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया।उक्त गाव में लगभग एक महीने पहले से ही विद्युतीकरण का कार्य ठीकेदार प्रशांत यादव की देख-रेख में चल रहा था।आज लगभग दो बजे उक्त ठीकेदार अपने कार्य को अंतिम रूप देते हुए गाव में चल रहे विद्युतीकरण के तहत ट्रांसफार्मर चढाने आये थे।जैसे ही उक्त लोगो द्वारा ट्राँन्सफार्मर चढाने का प्रयास किया जाने लगा वैसे ही ग्रामीण महिलाये लगभग 50 की संख्या में पहुच कर कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए कार्य को रोक दिया।गाव की सुषमा सिंह ने बताया कि गाव में मानक के अनुरूप खम्भे भी नहीं लगाए गए है।विरोध करने पर ठीकेदार प्रशांत यादव देख लेने की धमकी देते है।गाव की अन्य महिलाओ ने भी विद्युतीकरण में हो रही अनियमितता को बताया।महिलाओ की इस बहादुरी के कार्य की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है।इसमें सुषमा,सरोजा,अनीता,संगीता,लालती,केवला आदि महिलाये शामिल रही।


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?