दिवाल की मलवे में दबने से महिला की हुई मौत,पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

By: Riyazul
Mar 03, 2019
404

by: इंद्रेश तिवारी

जौनपुर : मछलीशहर,स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मथुरा (फत्तूपुर)गाव में रविवार को लगभग 11 बजे एक जर्जर पुरानी मिट्टी के मकान में भैस बाधने जाते समय एकाएक उक्त जर्जर मकान की दीवाल गिर गई और महिला दब गई।दीवाल गिरने की आवाज सुनकर अगल बगल के लोग दौड़ पड़े और महिला को मलवे से बाहर निकालने के बाद सीएचसी मछ्लीशहर ले गए।जहां पर चिकित्सक ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया।बताते है कि रविवार को सुबह लगभग 11 बजे बरसात होने के साथ साथ तेज हवाएं भी चलने लगी।बरसात को देखते हुए फुलरा देवी (53) पत्नी बासुदेव पटेल बरसात में भीग रही अपनी भैस को बाधने के लिए उक्त मकान में चली गई।महिला ज्यो ही उक्त दीवाल के पास पहुची त्यों ही एकाएक दीवाल महिला के ऊपर गिर पड़ी और वह मलबे के नीचे दब गई।दीवाल गिरने की आवाज सुनकर अगल बगल के लोग दौड़ पड़े और मलवे से महिला को निकालकर जिंदा होने की आस में उन्हें लेकर सीएचसी पहुच गए।जहां पर चिकित्सक ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया।चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन रोने विलखने लगे और शव को लेकर घर वापस लौट आये।महिला की दीवाल के नीचे दबकर हुई मौत की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा राजस्व विभाग एंव कोतवाली पुलिस को दी।सूचना पाकर हल्का लेखपाल, कानूनगो एंव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच गई और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई।मृतका को एक पुत्र एंव एक पुत्री है और दोनों की शादी अभी नही हुई है।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?