उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य ने की महिला जनसुनवाई

By: Riyazul
Feb 07, 2019
330

जौनपुर: उत्तर प्रदेश  राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने हेतु जनपद नामित मा.
आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्या ने निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई की। महिला जनसुनवाई के दौरान
कुल 12 शिकायती प्रकरण प्राप्त हुए। जिसपर महिला उत्पीड़न, भूमि कब्जा, घरेलू हिंसा आदि रहे। मा0 सदस्य ने थानाध्यक्ष महिला थाना तारावती यादव
को शिकायती प्रकरण के निस्तारण हेतु सम्बन्धित थाना से रिपोर्ट मॉग कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा महिला उत्पीड़न जैसे प्रकरण को गम्भीरता
लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारित करने को कहा। मा.सदस्य ने बताया कि महिला उत्पीड़न हेतु हेल्पलाइन नम्बर 108 एवं वाट्सआप नम्बर 6306511708
पर पीडि़त महिला सोमवार से शुक्रवार सुबह 10.00 से 05.00 बजे तक अपना एक आई.डी. कार्ड की फोटो भेजकर शिकायत दर्ज करा सकती है। इस अवसर
पर अपर जिलाधिकारी वि.एवंरा. आर.पी. मिश्र, डिप्टी एसपी, मुख्य चिकित्साधिकारी रामजी पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, महिला
सामाख्या रंजनी सिंह, संरक्षण अधिकारी चन्दन राय, प्र. बेसिक शिक्षाधिकारी जय कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?