28 वर्षीय अज्ञात महिला की शव मिलने से फैली सनसनी , हत्या कि आशंका

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 01, 2019
753

गाजीपुर : सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी-सुहवल मार्ग पर माइनर के समीप झाड़ी में हत्या कर फेंका गया करीब 28 वर्षीय अज्ञात महिला का शव शुक्रवार की शाम बोरे में मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवती का चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जबकि हाथ, गर्दन व पेट पर जले के निशान थे वह लाल रंग का सलवार व छिट दाए कमीज पहनी हुई थी जब कि उसके नाखुन रंगे हुए थे । शाम के पहर बच्चे माइनर में मछली मार रहे थे। उसी दौरान तेज दुर्गंध उठी। बच्चे माइनर के बगल स्थित झाड़ी में गए तो देखा की एक बोरा पड़ा है। बच्चों ने उसे खोलकर देखा तो उसमें युवती की लाश थी। इससे उनके होश उड़ गए। चीखते-चिल्लाते भागे बच्चों ने औरों को जानकारी दी। बोरे में युवती की लाश मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर बाद थानाध्यक्ष राजू कुमार पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद शव को मर्चरी हाउस भेजवा दिया गया। शव चार-पांच दिनों का लग रहा है। चेहरा क्षतिग्रस्त होने व लाश के सड़ जाने की वजह से पहचान करना मुश्किल है|


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?