सही प्रशिक्षण का उद्देश्य देश की सेवा-डाँ क़ादिर खान

By: Riyazul
Feb 01, 2019
345

जौनपुर: आज मोहम्मद हसन पी जी कालेज के बी एड विभाग के छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओ का रोव॔स रेंजर्स पाँच दिवसीय  प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया  सव॔प्रथम भारत स्काउट गाइड के झन्डारोहण  महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ अब्दुल क़ादिर खान के द्रारा किया गया प्राचार्य ने अपने सम्बोधन मे कहा  भारत स्काउट गाइड हमे हर तरह के रास्ते मे बाधा को लड़ने की प्रेरणा देता है जिस से हमे सफलता मिलती है स्काउट गाइड से हम अनुशासन के साथ देश की सेवा के लिए तत्पर रहते है इस मौके पर डाँ शाहनवाज खान,डाँ कमरूद्दीन शेख़, डाँ सुनील दत्त मिश्रा,डा जीवन यादव, डा आशीष कुमार श्रीवास्तव,डा प्रज्वलित यादव ,डाँ संतोष सिंह, डाँ गुलाब चन्द्र मौय॔,डाँ शैलेश यादव,डाँ रूही, डाँ प्रीति सिंह,डा अब्दुल हालिम हाशमी,प्रशिक्षक टीम अजय चौहान,अम्बुज सिंह,नितेश प्रजापति, अहमद अब्बास खान इत्यादि प्रवक्तागण एवं कम॔चारीगण मौजूद रहे


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?