लूट की घटना के खुलासे में नाकाम साबित हो रही पुलिस,फर्जी केस मे उठा रही रिश्तेदारो को

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 18, 2019
378

जौनपुर : शाहगंज वेस्टर्न यूनियन संचालक से बीते गुरुवार को हुई साढ़े सात लाख रुपये लूट की घटना में एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सारी कवायदें फेल होने पर पुलिस ने वादी व उसके परिवार पर ही दबाव बनाना शुरु कर दिया। की यातना के बाद भुक्तभोगी अरशद अंसारी अण्डर ग्राउण्ड हो गया। परिवार के लोग भयभीत हैं। गुरुवार की सुबह अपने आवास पर पीड़ित अरशद अंसारी की मां रुख्साना ने अमर उजाला को पुलिस की यातना के बारे में जानकारी दी तो वहां मौजूद पुलिस के जवान खिसक लिए। दो दिनों से परिवार घर के भीतर कैद है। रुख्साना ने बताया कि लूट की घटना का समाचार मिलने पर ताखा गांव निवासी मौसी का बेटा शमशाद पुत्र जहूर घर आया जिसे पुलिस ने घर से उठा लिया। आरोप है कि रिश्तेदार को दो दिनों तक थाने पर पीटा गया। मोहल्ले के ही रिश्तेदार के घर पुलिस ने दबिश देकर परिवार के साथ अभद्रता की। महिला ने बताया कि उसके पुत्र जो लूट के मुकदमा का वादी है पुलिस ने उसे शाहगंज कोतवाली में जमकर पीटने के बाद खेतासराय थाने लेकर गये। जहां पर पुलिस ने यातनाएं दी। महिला ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस घटना का फर्जी खुलासा करने के लिए रुपयों की मांग कर रही है। रोजाना पुलिस के लोग घर पहुंचकर परिवार के लोगों को भयभीत कर रहे हैं। घर पर दबिश के नाम पर परिजनों का जीना दुश्वार कर दिया है। भुक्तभोगी की मां ने बताया कि अरशद के साथ हुई मारपीट के बाद उसे हटा दिया गया है। कहा पुलिस उसके ही बेटे को फंसाने का प्रयास कर रही है। मामले में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने भुक्तभोगी के साथ मारपीट की घटना को संज्ञान में न होने की बात कही। कहा घटना का खुलासा जल्द होगा और सही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?