इमाम ए ज़माना वेलफेयर ट्रस्ट ने गरीबों जरूरत मंदो को कम्बल वितरित किया

By: Riyazul
Dec 30, 2018
310

जौनपुर : इमाम ए ज़माना वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पुरानी बाज़ार इमाम बड़ा  मीर सैय्यद मरहूम मे ज़रूरतमंदो को कम्बल वितरण किया सैय्यद जावेद ज़ैदी ट्रस्ट के संस्थापक व ट्रस्ट के कार्यकर्ता ने बताया कि पिछले तीन वर्षो से गरीबों की सेवा का कार्य कर रही हैँ ।संस्था द्वारा रमजान ए करीम  के  अवसर पर राशन एवं नगद राशि भी देती है।इस मौके पर मेहमाने खुसूसी मौलाना महमुदुल हसन ने एक तकरीर को खैताब करते हुए फरमाया की ऐसे लोग जिनको अल्लाह ने दिया है वह हमेशा आगे बढ़कर उन्हीं पैसों से मैं से जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करें इसका आंकड़ा की ठंड में लिहाफ कंबल गर्म कपड़े इत्यादि अगर गरीबों को मिल जाएंगे तो वह दुआएं देंगे लोगों को चाहिए किसी संस्था का सहयोग करें और बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।जिला अध्यक्ष इमरान ज़ैदी नवाब ने बताया की हमारी ट्रस्ट गरीबों जरूरतमंदो के घरों तक कम्बल देने का कार्य कि है एवं राहगीरों व मुसाफिरो को भी कम्बल बाटा गया है।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?