जौनपुर: सुरेश बहादुर सिंह अध्यक्ष व संजीव कुमार महामंत्री पद पर विजयी : तीन पदों पर हुआ मतदान

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 28, 2018
409

by:  इन्देश: तिवारी

जौनपुर:  मछलीशहर 28 दिसम्बर अधिवक्ता समिति की नई कार्यकारिणी के गठन के लिये शुक्रवार को हुये मतदान में सुरेश बहादुर सिंह अध्यक्ष, संजीव कुमार चौधरी महामंत्री व वेद प्रकाश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुये।  अधिवक्ता समिति के लिये कुल 219 मतदाताओं में 210 मतदान पड़े। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सुरेश बहादुर सिंह को 102मत, राम सूरत पटेल को 77मत, दयाशंकर पाल को 18 व उमाशंकर यादव को 13 मत मिले। सुरेश बहादुर सिंह 25 मतों से विजयी घोषित किये गये। महामंत्री पद के लिये तीन प्रत्याशियों में संजीव कुमार चौधरी को 112 मत, ललित मोहन तिवारी को 64 व वीरेंद्र भाष्कर यादव को 34 मत मिले। संजीव 48 मतों से विजई रहे। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिये वेद् प्रकाश श्रीवास्तव को 108 व सूर्य मणि गुप्ता को 102 मत मिले। वेद प्रकाश की 6 मतों  विजई हुये। जबकि उपाध्यक्ष एक पद हेतु 10 वर्ष से कम के लिये सुरेश कुमार यादव,  उपाध्यक्ष पद के लिये प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक दो पदों के लिये रमेश चन्द्र यादव, अनुराग सिन्हा, संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिये हरिश्चंद्र यादव, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिये रतन लाल गुप्ता, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिये शिव सागर पाल, आय व्यय निरीक्षक के पद पर अरुण कुमार त्रिपाठी, सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से अधिक नन्द लाल यादव, चन्द्रेश तिवारी, सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से कम राजेश कुमार पटेल, मनोज कुमार पाल, सन्दीप श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, राहुल तिवारी आदि ने नामांकन किया था। जिसका पहले से ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। एल्डर्स कमेटी/निर्वाचन अधिकारी केदार नाथ यादव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जगदम्बा प्रसाद मिश्र, राम जी गुप्ता, अशोक कुमार श्रीवास्तव सहित श्याम सुंदर यादव, अजय सिंह, सुशील कुमार श्रीवास्तव, भारत लाल यादव ने सकुशल चुनाव सम्पन्न कराया । अधिवक्ताओं ने विजई प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर बधाई दिया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?