गिट्टी लदी ट्रक पलटने से कई दुकानें आई चपेट में बाल-बाल बचे लोग

By: Riyazul
Dec 26, 2018
327

रियाजुल हक
जौनपुर: जलालपुर थाना क्षेत्र के पराऊगंज बाजार में मुख्य चौराहा पर बुधवार की सुबह गिट्टी लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे करीब आधा दर्जन दुकानें ध्‍वस्‍त हो गई। संयोग अच्छा था कि यह घटना बिल्कुल सुबह तब हुई जब लोग अपने घरों पर थे और उनकी दुकाने बंद थीं। एक दो घंटे बाद यह घटना होती तो कई लोग ट्रक की चपेट में आ जाते।
ट्रक जलालपुर की तरफ से थानागद्दी की तरफ जा रही थी। यह जैसे ही पराऊगंज चौराहा पर पहुंची। उधर उत्तर दिशा में चक्के मार्ग से इधर मुख्य सड़क मार्ग पर एक ट्रक आ रही थी। तभी गिट्टी लदी ट्रक दाहिने तरफ पटरी पर उतारना चाहा तो ढाल वाली खराब सड़क और नाले की वजह से ट्रक पलट गयी।
इस घटना में मोनू गुप्ता की मोबाइल की दुकान, छोटे लाल यादव के मिष्ठान भंडार, राजकुमार चौरसिया की पान की दुकान के अलावा अन्य दुकानें क्षतिग्रस्‍त हो गई। उधर मौका देखकर ट्रक चालक वहां से भाग निकला। इसी दौरान बाजार में सामान खरीदने गए प्रदीप मिश्रा अपने बचाव में भागते समय गिरकर जख्मी हो गए। उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक खलासी को पकड़ लिया है। घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हटवाया।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?