जौनपुर: बदमाशों ने की सरेराह फायरिंग

By: Riyazul
Dec 20, 2018
328

जौनपुर: सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में खुटहन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बिना नम्बर की बोलोरो से टकराने से तीन बाइक सवार घायल हो गए। घटना को अंजाम देते हुए बोलेरो सवार फरार हो गए। ग्रामीणों के विरोध करना शुरू किया। अपने को घिरा देख बोलरो के अंदर बकरी के साथ बैठे बदमाशों ने फायरिंग करते हुए अखंडनगर की तरफ भाग गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पर पुलिस को दिया।
वहीं सरपतहां पुलिस आसीफ निवासी सलेमपुर थाना सरपतहां के घर दबिश दिया लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर बिना नम्बर की खड़ी बाइक उठा ले आई। पुलिस के मुताबिक बकरी चोरी के दौरान गोली मारने के मामले में आसिफ थाना जलालपुर जिला अम्बेडकरनगर में आरोपी भी है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?