जौनपुर- पूर्व सांसद की याद मे बांटी गई जरूरत मंदों को हजारो रजाईया

By: Riyazul
Dec 16, 2018
501

जौनपुर शहर में शाही अटाला मस्जिद के पीछे डा ए यू आजमी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विगत 8 वर्षों से डॉक्टर ए यू आजमी मेमोरियल ट्रस्ट जोनपुर द्वारा रजाई वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।उसी कड़ी मे आज कैंप लगाकर जरुरतमंद को रजाई वितरित की गई।इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र मिश्रा मुख्य अतिथि रहे।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?