ई.एफ. ट्रस्ट की ओर से आयोजित नवरात्री उत्सव बडी जल्लोष मे संपन्न

By: Surendra
Oct 03, 2025
79

सिंदूर खेला के उत्सव मे नारीशक्ती का जल्लोष

खारघर/नवी मुंबई : वर्ष २०२५ ई.एफ. ट्रस्ट की ओर भव्य  पंडाल मे आयोजन किया गया था.सुंदर रोशनी आकर्षक डेकोरेशन से भक्तिमय श्रद्धापूर्ण वातावरण के बीच ये दुर्गा पूजा संपन्न हुई। इस उत्सव में डॉ. शिल्पा पाठक ठाकुर और उनके परिवार ने सिंदूर खेला खेल कर नारी वर्ग को आकर्षित किया .  डॉ. शिल्पा पाठक ठाकुर ने अपने पति अभिनव ठाकूर बेटा एत्त्तान ठाकूर और पूरे खारघर ,ई.एफ ट्रस्ट  परिवार के साथ १० दिन तक उत्सव में लगातार भाग लेकर भक्तों को अध्यात्मिक संस्कृतीक प्रयासो के साथ प्रेरणादायक उपस्थिति प्रदान की। विदेश से आये मेहमान चेतन गौतम, डॉ. प्रीति और उनकी माँ निशा पाठक ने आरती  आराधना कर देवी को विदाई दी। ये शिल्पा मित्र  परिवार जिस तरह से उत्सव में शामिल हुआ, उस से दुर्गोत्सव की भव्यता और आनंद उत्साहता श्रद्धापूर्ण माहौल मे बदल गयी . इस नवरात्री उत्सव आयोजन की सफलता में डॉ. शिल्पा पाठक ठाकुर ने विशेष रूप से उनके पति प्रोफेसर अभिनव पाठक की सक्रिय भागीदारी का महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया. यहा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और नागरिकों ने शिल्पा ठाकूर परिवार की इस प्रेरणादायक भागीदारी की विशेष सराहना की ,माजी आमदार बाळाराम पाटील,कॉलनी फोरम लीना गरड, मधुकर पाटील ,श्रुती म्हात्रे जनरल सेक्रेटरी प्रदेश, सुदाम पाटील काँग्रेस जिल्हा अध्यक्ष, माजी नगरसेवक हरेश केणी, कमांडर कलावत, जिल्हा कार्याध्यक्ष शशिकला सिंग,शहर अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ,अँड सुमित सहाई,डॉ.स्वप्नील पवार ओर पाठक ,ठाकूर परिवार, ई.एफ. ट्रस्ट सदस्य ओर गरबा रसिक भक्त जनोने इस कार्यक्रम मे उपस्थित रेहकर चार चांद लगाये. अंत मे आयोजक  डॉ.शिल्पा ठाकूर ने सभी का हृदय से आभार प्रकट कर दसेहरा की शुभकामनाये दि.


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?