बाल भारती पब्लिक स्कूल, नवी मुंबई की कक्षा बारहवीं का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 22, 2022
2461

By - सुरेंद्र सरोज

खारघर : नवी मुंबई स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल की कक्षा बारहवीं सीबीएसई  2022 का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा।  

कॉमर्स विषय से सौम्या सिंह 97.6%,आर्ट्स से अंशिता पानीग्रही 97.6%,विज्ञान से लक्ष्य कोचर 97  % अंक पाकर विद्यालय के टॉपर्स हैं।

शिक्षा जगत में देश की जानी मानी शैक्षणिक संस्था ' चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी, दिल्ली'  से संचालित  नवी मुंबई का बाल भारती पब्लिक स्कूल  इलाके का प्रतिष्ठित विद्यालय है।  विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कल्पना द्विवेदी ने इस शानदार सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?