To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई /गाजीपुर : तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लॉक मुख्यालय पर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के तहत ग्राम प्रधानों और सचिवों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के.के. सिंह ने की।
प्रशिक्षण में कुल 40 प्रतिशत ही प्रधानों और सचिवों ने भाग लिया, जबकि 100 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया था। इस दौरान राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इण्डेक्स (पी.ए.आई.) 1.0 एवं संस्करण 2.0 विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।
शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण के रूप में अभियान चलाते हुए महिलाओं के उत्थान की बात तो की जाती है। लेकिन ठीक इसके विपरीत भदौरा ब्लॉक के सभागार कक्ष में आयोजित हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक भी महिला ग्राम प्रधान का मौजूद न होना चिंतनीय विषय है। महिला ग्राम प्रधान के जगह पर उनके पति अथवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे। ऐसे में शासन की आधी आबादी को सशक्तिकरण करने का मंशा पूरी तरह से फेल नजर आ रही है।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत सुरेश प्रसाद, एडीओ आईएसबी जगदीश केशरी सहित कई ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। उपस्थित प्रधानों में नरेंद्र सिंह, अफसर खान, रामप्रवेश मौर्य, बलवंत सिंह बाला, प्रदीप राजभर, अनिल यादव, विपिन राय, बलिराम यादव, सुभाष यादव, मोनू यादव, राजीव शर्मा, मनीष यादव, कमलकांत सिंह, पवन सिंह, सौरभ मिश्रा और जोखन कुशवाहा शामिल थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers