To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
निरुद्ध बंदियों के ज्ञान के लिए धार्मिक और सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का किया वितरण।
गाजीपुर : उ प्र अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार समिति के ज़ोनल सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव ने जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह सहित समिति के सदस्यों के साथ दिन बृहस्पतिवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। ज़ोनल सचिव ने समिति के पदाधिकारियों के साथ जेलर शेषनाथ यादव को बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिये धार्मिक और सामान्य ज्ञान की पुस्तकों को समिति ने उपलब्ध कराया । तत्पश्चात ज़ोनल सचिव ने अस्पताल और बंदियों के खान पान सहित जेल व्यवस्था का जायज़ा लिया । वहीं जेलर शेषनाथ यादव ने बताया कि कुल 672 बंदी निरुद्ध हैं , जिसमें 40 महिलाओं के साथ 05 बच्चे भी हैं। इस मौक़े पर ज़ोनल सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 1938 में स्थापित संस्था जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्यरत है, जो लगातार बंदियों के सुधार, पुनर्वास, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इस मौके पर समिति के जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के लिए विगत 15 अगस्त को झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल होकर समिति ने फलों और मिष्ठान का वितरण कर उनकी खुशियों में साझेदार बने। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला कारागार में मेडिकल कैंप का आयोजन कर बंदियों का परीक्षण और दवा का फ्री वितरण किया गया। जबकि पहले सर्दियों में कंबलों का वितरण कर कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने का समिति ने काम किया है। जिला कारागार के जेलर शेषनाथ यादव ने समिति के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और शामिल सभी पदाधिकारियों को बधाइयां दीं। समिति के ज़ोनल सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव, जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह, वसीम रज़ा, सुनील गुप्ता, सुजीत कुमार सिंह , कमलदेव राय, पवन मिश्रा, शेरशाह आदि के साथ जेल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers