जय श्री राधे ! जय श्री कृष्ण ! जय श्री दाऊ दयाल ! श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

By: Tanveer
Aug 16, 2025
75

गाजीपुर : राजा गाधि की पावन नगरी गाजीपुर में 17 वीं शताब्दी में शहर के हरिशंकरी मोहल्ले में नागर और द्रविड़ शैली की मिश्रित वास्तुकला लिए स्थापित चिर प्राचीन श्री दाऊ जी का मंदिर की भव्यता अति आकर्षक और मनमोहक है । सिंह द्वार से सुशोभित इस मंदिर की स्थापना पं० शिवदयाल मिश्र ने  अपने पूज्य पिता की पावन स्मृति में 17 वीं शताब्दी के प्रारम्भ में करवाया था, जिसका विवरण गाजीपुर गजेटियर में भी उपलब्ध है । मथुरा वृन्दावन की छवि पर निर्मित यह मंदिर आज भी हरिशंकरी गाजीपुर की भूमि को पावन किये हुए है । मंदिर में श्री दाउजी(बलरामजी)–माता रेवती जी, श्री राधे- श्रीकृष्ण, श्री राम दरबार एवं हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान हैं । मंदिर का रखरखाव एवं पूजन-अर्चन पं० इन्द्रनाथ मिश्र , तत्पश्चात उनके पुत्र पं० जगदीश प्रसाद मिश्र एवं पं० जमुना प्रसाद मिश्र व उनके पुत्रों-पौत्रों द्वारा निरंतर किया जाता रहा है । मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव, श्री राम जन्मोत्सव, श्री राधा अष्टमी, वामन द्वादशी, श्री जगन्नाथ यात्रा, शरद पूर्णिमा, तुलसी विवाह, वसंत पंचमी आदि उत्सव बड़े हीं धूमधाम से मनाये जाते है । मंदिर के सर्वराकर श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र और श्री आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया की पूरा परिवार मंदिर की पूजा और सेवा कर अपने आप को धन्य और गौरवान्वित महशूस करता है और सुदूर देश में रहते हुए भी सभी वंशज सेवा भाव में निरंतर लगे हुए रहते हैं।




Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?