To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जनपद मे 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक मे उन्होने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस पर 14/15 अगस्त 2025 की रात्रि मे सरकारी कार्यालय, भवनो तथा अन्य इमारतो को रोशन किया जाये। प्रातः 6.30 से 07.00 बजे तक क्रासकन्ट्री रेस का आयोजन तथा प्रातः 07 बजे से 7.45 बजे तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जायंेगा, प्रभात फेरी राजकीय बालिका इण्टर कालेज से निकलकर कलेक्ट्रेट परिसर पर समाप्त होगी । प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण/राष्ट्रगान एंव प्रातः 8.30 बजे से राईफल क्लब ग्राउण्ड मे स्वतंत्रता संग्राम संनानियों/शहीद परिवार को सम्मानित करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 8 बजे राजकीय सम्प्रेक्षण गृह व प्लेस ऑफ सेफ्टी, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के अमृत सरोवरो पर ध्वजा रोहण किया जायेगा इसके साथ ही समस्त शिक्षण संस्थाओ मे स्वतंत्रता समारोह का आयोजन का किया जायेगा। प्रातः 9 बजे लंगड़पुर छावनी लाईन स्थित वृद्धा आश्रम मे वृद्धजनों को फल एवं मिष्ठान का वितरण किया जायेगा था प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्रात 10 बजे ही दलित बाहुल्य बस्ती मे विशेष सफाई अभियान/मिष्ठान का वितरण होगा। दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल मे मरीजो को फल वितरण तथा दोपहर 1.30 बजे जिला कारागार खेल प्रतियोगिता का आयोजन एवं कैदियों को फल व मिष्ठान का वितरण किया जायेगा। दोपहर 2 बजे राजकीय विशेष गृह एंव मूक-बधिर संस्थाओ मे मिष्ठान वितरण तथा प्रत्येक कृषि विज्ञान केन्द्र पर न्यनतम 75 किसानो को पौधे तिरंगा भेट किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होने निर्देश दिया कि दिनांक 13 से 15 अगस्त 2025 तक समस्त सरकारी कार्यालयों-भवनों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों पर तिरंगा झण्डा/तिरंगा लाईटिंग की व्यवस्था करायी जाये।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers