अब सरकारी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड पर हो रहा है ईलाज

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 17, 2025
23

गाजीपुर : आयुष्मान भारत योजना जो भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें पात्र लाभार्थियों का ₹500000 तक का निशुल्क इलाज सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में किया जाता है। जिसके लिए युद्ध स्तर पर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य समय पर किया जाता है। एक तरफ जहां आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में लाभार्थी इसका लाभ उठा रहे हैं तो वहीं अब सरकारी अस्पतालों में भी इस योजना का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। गाजीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद की बात करें तो अप्रैल 2025 से लेकर अब तक करीब 153 मरीज ने इस योजना का लाभ उठाया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा चलाई गई यह योजना गरीब और असहाय मरीजों के लिए काफी लाभदायक है। क्योंकि इसमें ₹500000 तक का निशुल्क का इलाज किया जाता है। जिसका लाभ मरीज गैर सरकारी संस्थानों में भी जो इस योजना के तहत रजिस्टर्ड है उठा सकते हैं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में भी अप्रैल से लेकर अब तक करीब 153 मरीज ने इस योजना के तहत अपना इलाज कराया है। संजीव कुमार ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 60112 लोगों का अब तक कार्ड बन चुका है एवं निरंतर टिमो के द्वारा ग्रामीण इलाकों में बनाया जा रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?