To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर।
एक सेमी प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रही गंगा। खतरे के निशान से करीब एक मीटर नीचे बह रहा गंगा का पानी।
जिले में 61.990 मीटर रिकार्ड किया गया जलस्तर।
गाजीपुर : जहाँ गंगा में बाढ़ के चलते तटवर्ती इलाकों में मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है।गाजीपुर में गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा का जलस्तर एक सेमी प्रति गजन्ते की रफ्तार से बढ़ रहा है और गाजीपुर में केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक वर्तमान में गंगा का जलस्तर 61.990 रिकार्ड किया गया है।जो सामान्य जल स्तर से 59.906 मीटर से काफी ऊपर है।हालांकि राहत की बात ये है कि अभी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से करीब एक मीटर नीचे बह रहा है।गाजीपुर में गंगा के जल स्तर को लेकर खतरे का निशान 63.105 मीटर पर है।लेकिन गंगा में आयी इस बाद के चलते जिले की सदर,सैदपुर,जमानिया और मुहम्मदाबाद तहसीलों के तटवर्ती इलाके प्रभावित होने शुरू हो गए है।कि तटवर्ती इलाको में बाढ़ का पानी घुसना शुरू हो गया है।जबकि किसानों के सैकड़ो बीघा खेत और फसल बाढ़ में डूब चुकी है।फिलहाल बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है,और बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य को लेकर सभी जरूरी इंतजाम का दावा कर रहा है।गनीपुर में बाढ़ से निपटने और राहत कार्य के मद्देनजर 160 बाढ़ चौकियां और 44 शेल्टर होम स्थापित किये गए है।जबकि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 500 आपदा मित्र की तैनाती की गई है।फिलहाल बाढ़ को लेकर जहां तटवर्ती इलाके के लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रहा है,वहीं प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए कवायद में जुट हुआ है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers