To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के उपाध्यक्ष एवं ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ के अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने कहा गुरुवार को ICE शुगर फ्यूचर्स में जोरदार तेजी दर्ज हुई। ब्राजील में पाले (frost) से गन्ना फसल के नुकसान की आशंका और पाकिस्तान की तरफ से मजबूत इम्पोर्ट डिमांड से मार्केट में तेजी आई। ट्रेडर्स की शॉर्ट कवरिंग ने भी कीमतों को सपोर्ट किया।
अक्टूबर NY वर्ल्ड शुगर #11 (SBV25) फ्यूचर्स 22.70 पॉइंट या 4.95% बढ़कर 16.38 सेंट प्रति पाउंड पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को कॉन्ट्रैक्ट ने निचले स्तर छुए थे, जहां से आज मार्केट में तेज रिकवरी हुई। वहीं अगस्त लंदन ICE व्हाइट शुगर #5 (SWQ25) भी 22.70 पॉइंट या 4.95% ऊपर जाकर $481.50 प्रति टन पर बंद हुआ, जो बुधवार के 3.75 साल के लो से तेजी से उभरा।
तेजी का सबसे बड़ा कारण ब्राजील के प्रमुख गन्ना उत्पादक इलाकों में जुलाई के आखिर से अगस्त के शुरू तक संभावित पाले का खतरा है। ब्राजील विश्व का सबसे बड़ा चीनी निर्यातक देश है, इसलिए इस आशंका ने ग्लोबल सप्लाई पर चिंता बढ़ा दी है।
इसके साथ ही पाकिस्तान ने घरेलू कीमतों को कंट्रोल करने के लिए 5 लाख टन चीनी इम्पोर्ट करने का फैसला किया है, जिससे बाजार को अतिरिक्त मजबूती मिली। ब्राजील के पोर्ट्स पर चीनी लोड करने वाले जहाजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है, जो कीमतों के लिए सपोर्टिव है।
हालांकि, लॉन्ग-टर्म आउटलुक पर दबाव बना हुआ है। WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने दुनियाभर की सरकारों को अगले 10 वर्षों में शुगर ड्रिंक्स, तंबाकू और शराब पर टैक्स 50% तक बढ़ाने की सिफारिश की है। इन टैक्स (sin taxes) के लागू होने से आने वाले समय में ग्लोबल शुगर डिमांड घट सकती है।
शॉर्ट टर्म में मार्केट की नजर ब्राजील के मौसम पर बनी रहेगी। अगर पाले के कारण गन्ने की फसल प्रभावित होती है तो कीमतों को सपोर्ट जारी रहेगा। लेकिन मौसम सामान्य रहने पर सप्लाई पर्याप्त होने से मार्केट फिर दबाव में लौट सकता है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers