गाजीपुर...सपा नेताओं ने पीड़ित लोगों के साथ डीएम को सौंपा पत्रक

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 30, 2025
28

By : Rizwan Ansari 

गाजीपुर  : जनपद के सदर तहसील अंधऊ इलाके के बिराईच और इनरवां गांव में हुए ध्वस्तीकरण से सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए हैं। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी को मांगपत्र सौंपा। इस दौरान जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव मौजूद रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने बेघर लोगों के लिए वाटरप्रूफ टेंट की मांग की है। बरसात में आकाशीय बिजली और जहरीले जीवों से बचाव के लिए सुरक्षा इंतजाम की मांग की गई है। साथ ही महामारी से बचाव के लिए अस्थायी शौचालय बनाने की मांग भी की गई है।

निराश्रित और भूमिहीन लोगों को जमीन आवंटित कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की गई है। रक्षा संपदा की जमीन पर विस्थापित लोगों की अस्थायी व्यवस्था करने को कहा गया है।

बरसात के दौरान ध्वस्तीकरण रोकने की मांग की गई है। 50 वर्षों से आबादी वाली जमीन पर बसे लोगों के घरों को न तोड़ने की अपील की गई है।

विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा कि यह कार्रवाई सत्ता के इशारे पर हो रही है। उन्होंने बताया कि ये लोग 70 साल से यहां रह रहे हैं। अधिकांश लोगों को वर्तमान सरकार में ही आवास योजना का लाभ मिला है। सरकारी अधिकारियों ने इनके निवास को सत्यापित किया था। ऐसे में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई उचित नहीं है।

पत्रक लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जो भी कार्यवाही अब तक की गई है वह रक्षा संपदा विभाग द्वारा कराई गई है। अगर कोई पात्र व्यक्ति होगा तो उसको सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में यदि रक्षा संपदा विभाग की जमीन पर कोई सरकारी निर्माण कराया गया था, तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि गाजीपुर में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बनी सेना की हवाई पट्टी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दो दिन चलने के बाद स्थगित कर दी गई है। रक्षा संपदा प्रयागराज की निगरानी में जमानिया मोड़, रजदेपुर, अंधऊ, बिराइच और इनरवा में 100 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए थे।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?