गाजीपुर....ओपी राजभर पर दिया बयान,वो बे पेंदी के लोटा है,सुबह कुछ बोलते है शाम को कुछ और बोलते है-...माझी।

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 30, 2025
363

By :  Rizwan Ansari 

 गाजीपुर :  पूर्व मंत्री शंखलाल माझी ने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर पर बयान दिया है।उन्होंने ओपी राजभर के पीडीए को परिवार डेवलपमेंट अथार्टी कहने पर पलवार करते हुए कहाकि वो बे पेंदी के लोटा है।वो सुबह कुछ बोलते है शाम को कुछ और बोलते है।उनकी बात की कोई गम्भीरता ही नही है।ओपी राजभर को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहाकि वो नही बोलते है,उनसे बोलवाया जा रहा है।जिनके अधीन वो मलाई काट रहे है,वो उनसे बोलवा रहे।पूर्व मंत्री शंखलाल माझी सपा के पीडीए कार्यक्रम में शिरकत करने गाजीपुर पहुंचे थे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?