जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने महाहर धाम का किया स्थलीय निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 28, 2025
16

गाजीपुर : हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है। श्रावण मास मे काफी संख्या मे श्रद्धालु/कावड़ यात्रियों की भीड़-भाड़ एवं मुख्य मंदिरो पर जाने हेतु जलाभिषेक के लिए आवागमन होता है। जिस हेतु कावरियों द्वारा जल भर कर महाहर धाम तक जाने हेतु शान्तिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा ने आज जनपद गाजीपुर के महाहर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि कावरियों के जाने वाले रास्तो में लटके  एवं जर्जर तारो को विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है कि मुख्य मार्ग एवं कावरियों के आने वाले विभिन्न रास्तो पर जर्जर लटके तारो को तत्काल ठीक करा लिया जाय। उन्होने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि मन्दिर परिसर में बैरिकेटिंग, चेन्जिग रूम, लाईट, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ सड़कों को गढ़ढा मुक्त करने का निर्देश दिया। कावर यात्रा के दौरान ध्वनि विस्तारण यंत्रो का तय समय सीमा के अन्तर्गत प्रयोग करने, शहर में भारी गाड़ियों का रूट डायवर्जन करने के सम्बन्ध पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतो के साथ चर्चा की। जिलाधिकारी ने भीड़ भाड स्थलो पर खोया पाया टेन्ट लगाया जाय एवं भीड़ भाड स्थलो पर महिलाओं पुलिस बल अवश्य लगायी जाय। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद संजय यादव, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, अन्य सम्बन्धित अधिकारियो के साथ पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।  



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?