दामाद ने लाठी डंडे से मारकर की ससुर की हत्या,पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 16, 2025
556

By :  Rizwan Ansari 

गाजीपुर  : जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बिहरा गांव की हरिजन बस्ती में एक दामाद ने अपने ससुर की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गुदड़ी राम (65 वर्ष) के रूप में हुई है।

घटना रात को हुई, जब ससुर-दामाद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपी दामाद संजय राम ने गुस्से में आकर अपने ससुर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण गुदड़ी राम की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, संजय राम बाराचवर ब्लॉक के बैरान का रहने वाला है और अपनी पत्नी के साथ ससुराल में ही रहता था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक की बेटी ने इस घटना की सूचना बिरनो पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी अनिल तिवारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की।

पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?