पुलिस बदमाश के बीच मुठभेड़ में शातिर गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 16, 2025
562

By : रिजवान अंसारी 

दो अवैध असलहा,चार लाख तीस हजार की नकदी व चोरी के सामान बरामद 

गाजीपुर :  थाना मुहम्मदाबाद  व थाना करीमुद्दीनपुर एवं स्वाट टीम पुलिस की संयुक्त टीम ने शातिर अंतर्जनपदीय नकबजन को दौराने मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार करते हुए उसके दो सहयोगियों को भी हिरासत में ले लिया।

पुलिस टीम ने गिरफ्तार शातिर अपराधियों के कब्जे से दो देसी तमंचा .315 बोर व दो खोखा कारतूस तथा दो जिन्दा कारतूस व चोरी का सामान व चार लाख तीस हजार की नकदी भी बरामद कर ली। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि जनपद में बढ़ते चोरी की घटनाओं के मद्देनज़र विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद व स्वाट टीम प्रभारी मय टीम क्षेत्र के अदिलाबाद चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि क्षेत्र में नकबजनी की घटना को कारित करने वाले  नक़बजन हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास आम की बगिया में मौजूद हैं।

सूचना पर कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद व प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर  एवं स्वाट प्रभारी द्वारा नकबजनों को पकड़ने के लिए हाटा रेलवे क्रासिंग के पास  घेराबंदी की गई। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। जबावी फायरिंग में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ  जवाबी फायर किया गया। इससे एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहीं पुलिस ने मौके से दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया।

घायल गिरफ्तार अभियुक्त सुनील पुत्र लल्लन उर्फ केदार बनवासी ग्राम पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर का निवासी है जिस पर इक्कीस अपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु पुलिस की निगरानी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद भेजा गया।  मुठभेड़ और बरामदगी के आधार पर पुलिस विधिक कार्यवाही में लगी रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?